Uncategorized

छत्तीसगढ़: ऑनलाइन गेम के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने मां के अकाउंट से उड़ा दिए 3.22 लाख रुपए

कांकेर। ऑनलाइन गेमिंग और उससे शिकार होने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है रोजाना नए नए गेमिंग एप बनाकर ठग ऑनलाइन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनसे अनजाने में मोटी रकम ठग लेते हैं यदि आपके घर में कोई बच्चा मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलता है तो आपको सचेत रहना होगा। ऑनलाइन गेम के चक्कर में बैंक में आपकी जमा पूंजी आपको गंवानी पड़ सकती है ऐसी ही एक घटना पखांजूर थाना क्षेत्र में सामने आई है।
READ MORE: Video: अनोखे अंदाज में नई नवेली दुल्हन ने लिया सास-ससुर से आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
जहां ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में एक शिक्षिका के खाते से बिना ओटीपी आए 278 बार में 3 लाख 22 हजार कट गए। अपने खाते से पैसा कटने की जानकारी जब शिक्षिका को हुई तो उसने तुरंत थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया। जहाँ जांच के बाद पता चला कि गेम के चक्कर में उनके इतना पैसा कटा है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टिप्लेक्स! नई गाइडलाइंस जारी..
मिली जानकारी के मुताबिक पीवी-12 मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शुभ्रा पाल ने पखांजूर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था की 10 जून को जब वह अपने एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहुंची तो उसके खाते में सिर्फ 9 रुपए बचे थे और जब 11 जून को बैंक पासबुक की एंट्री करवाने पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 278 बार में 3 लाख 22 हजार रुपए निकाले गए हैं।
READ MORE: मोटे और भारी-भरकम पुलिसवालों को इनाम देगी सरकार, जानिए क्या रखी गई है शर्त 
इस पूरे मामले के बाद शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उनके खाते से पैसा निकलने के बीच उनके मोबाइल फोन पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही पैसा कटने का कोई मैसेज आया। इससे उन्हें ठगी होने की भनक तक नहीं लगी। थाने में मामला दर्ज होने पर पुलिस के साथ बैंक कर्मचारी भी परेशान हो गए। बैंक कर्मचारीयों को भी लग रहा था की बिना ओटीपी और मैसेज के खाते से पैसा कैसे आहरण कर लिया गया। जांच में जुटी पुलिस को यहाँ तक लग रहा था कि आरोपियों ने ठगी करने का नया तरीका खोज लिया है।
READ MORE: चल रही थी ऑनलाइन क्लास, तभी अचानक से चलने लगी Porn Video, जाने फिर क्या हुआ…
जब पुलिस वालों ने इस पेचीदा मामले को सुलझाना शुरू किया और साइबर सेल की मदद ली तो एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक सभी घरों में स्मार्टफोन पर बच्चे दिनभर ऑनलाइन गेम खेलते हुए नजर आते हैं। गेम खेलने से तो पैसा नहीं कटता है लेकिन गेम खेलने के दौरान जब बच्चे डायमंड खरीदते हैं तो पैसा खाते से कट जाता है।
READ MORE: Aarogyam Healthcare Loan: SBI दे रहा है 10 लाख रुपए से 100 करोड़ रुपए तक का लोन, ये ग्राहक ले सकेंगे फायदा
ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चे हथियार, बंदूक या फिर कोई अन्य वस्तु की खरीदी करते हैं। जिस कारण मोबाइल से जुड़े हुए बैंक खाते से पैसा काटना शुरू हो जाता है। इसी गेम में डायमंड की खरीदी करने के लिए शिक्षिका के बच्चे ने तीन माह में 278 बार बैंक खाते का उपयोग किया। इसमें 19 से लेकर 5000 रुपए तक काटे गए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button