कोरिया। जिले में गुरुवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 2 लोग घायल हुए हैं, मृतकों में दो महिला और दो पुरुष हैं। केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिछली स्थित घोड़बंधा की घटना है।
जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ में बिछलीटोला निवासी जयलाल (45), अपनी बेटियों प्रमिला (20), सुभद्रा (15) व बुद्धि, बेटे सुरजन और दामाद भूपेंद्र (25) के साथ गुरुवार शाम करीब 4 बजे नदी किनारे खेत में रोपे गए धान की फसल की देखरेख करने गए थे।
इस दौरान तेज आवाज हुई और आकाशीय बिजली खेत में गिर पड़ी। इस दौरान किसी को बचने का मौका नहीं मिला और चपेट में आकर सभी गंभीर रूप से झुलस गए।
Back to top button