बिग ब्रेकिंगमनोरंजनसियासत

भाजपा नेता कोरोना महामारी के बीच लगा रहे हैं ठुमके, विदेशी अर्धनंग्न डांसर के साथ वीडियो वायरल

भाजपा नेता ने अर्धनंग्न डांसर संग लगाये ठुमके
हिसार। देश में कोरोना का कहर जारी हैं, हर रोज लाखों की संख्या मंरीज बढ़ रहे हैं और हजारों में मौते भी हो रही हैं। लोग सामूहिक कार्यक्रमों से बच रहे हैं, वहीं आम जनता की भलाई के लिए लोग जुटे हुए हैं। लेकिन हरियाणा के हिसार से भाजपा के एक नेता विदेशी अर्धनंग्न डांसर के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं।
Read More: कोरोना का ऐसा खौफ, टीबी से मरे इंसान की घंटों पड़ी रही लाश,कोई कंधा देने को नहीं हुआ तैयार ,भतीजा अकेले लेकर पहुंचा शमशान,चार कंधें भी नहीं हुए नसीब
नेता जी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल ये वीडियो हिसार के पूर्व जिला पार्षद अरुण दत्त शर्मा की हैं, जो यूक्रेन की दो कलाकारों के साथ फोटो व वीडियो में नजर आ रहें हैं| यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन हिसार बीडीपीओ के बेटे की रिंग सेरेमनी के अवसर पर ब्लू बर्ड पर्यटन स्थल में गत 1 मई की दोपहर को किया गया था, जिसमें दो विदेशी डांसर बुलाई गई थी और उनके साथ काफी लोगों ने ठुमके लगाए भी लगाए थे, इसकी वीडियो भी सामने आई है।
Read More: छत्तीसगढ़: फिल्मी अंदाज में जेल की दीवार फांदकर भागे कैदी, जेलर ने स्कूटर पर किया पीछा
इस मामले में जहां अरुण दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी है। अरुण दत्त शर्मा ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड करके मामले में सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह कार्यक्रम लॉकडाउन से पहले का था। जबकि हिसार में 30 अप्रैल की रात को ही लॉकडाउन लग गया था।
Read More: आयुष मंत्रालय व मोरारजी देसाई योग संस्थान ने शुरू किया ऑनलाइन योगा मॉड्यूल, पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो कर रहा प्रसार… 
इस कार्यक्रम में उपस्थित हिसार द्वितीय ब्लॉक समिति के चेयरमैन हंसराज ने वायरल वीडियो पर कहा कि यह कार्यक्रम बीडीपीओ भगवान दास सिंह के बेटे की रिंग सेरेमनी के उपलक्ष्य में 1 मई की दोपहर को ब्लू बर्ड पर्यटन स्थल में था और इसमें विदेशी डांसरों को भी बुलाया गया था लेकिन ब्लूबर्ड पर्यटन स्थल के प्रबंधक ओमप्रकाश ने पुष्टि की है कि यह कार्यक्रम 1 मई का था और इसके लिए 30 लोगों की अनुमति ली गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button