रायपुर। कैग की रिपोर्ट को लेकर सियासी घमासान छत्तीसगढ़ में इन दिनों कैग की रिपोर्ट को लेकर सियासी घमासान जारी है। पूर्व सीएम रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीट सियासी टकराव जारी है। प्रदेश के मुद्दों को लेकर आरोपी-प्रत्यारोप का दौर बरकरार है। रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कैग रिपोर्ट को लेकर नीतियां और व्यवस्थाएं ही खोखली होने की बात कही थी, जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘डरकर आईना देखने से इंकार करता है, फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है’।
READ MORE: छत्तीसगढ़: प्रदेश में खाद संकट के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों जिम्मेदार- किसान सभा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “डरकर आईना देखने से इंकार करता है, फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है”। 2018-19 में अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक भाजपा की ही सरकार रही है। कांग्रेस सरकार का 2018-19 में सिर्फ तीन माह का कार्यकाल रहा है। जिसका ब्यौरा मैं अपनी जनता के बीच रख रहा हूं।
READ MORE: Video: अकेली सड़क पर खड़ी लड़की से बदतमीजी, ऐसा सिखाया सबक फिर फसबूक पर किया जलील
“डरकर आईना देखने से इंकार करता है
फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है”2018-19 में अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक भाजपा की ही सरकार रही है।
कांग्रेस सरकार का 2018-19 में सिर्फ तीन माह का कार्यकाल रहा है।
जिसका ब्यौरा मैं अपनी जनता के बीच रख रहा हूँ। https://t.co/lv5L7H7rNN pic.twitter.com/MT2VN3uti4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 3, 2021