छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज आगामी आदेश तक बंद, 10-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं होंगी शेष कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन

@ विभांशु। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रविवार को हुई समीक्षा बैठक यह फैसला लिया गया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के कारण स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थान सोमवार से अगले आदेश तक नहीं खुलेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यानी सोमवार से प्रदेश में सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और कौशल प्रशिक्षण केंद्र बंद रहेंगे। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आफलाइन मोड में पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी। 9वीं-11वीं सहित पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जायेगा।

 

मुख्यमंत्री निवास में रविवार दोपहर हुई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला हुआ था। इस पर अमल करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग ने सबसे पहले यह आदेश जारी कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button