छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला दुर्ग से सामने आया है जहां एक युवक को बीच सड़क लगभग 200 मीटर दौड़ाकर चाकू मार दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हरनाबांधा निवासी कमलेश सारथी (22) शादी-विवाह के बैंड में काम करता था। वह सोमवार रात करीब 10.30 बजे अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान घर के पास ही बदमाशों ने उसे घेर लिया। बताया जा रहा है कि जान बचाने के लिए कमलेश भागने लगा। इस पर बदमाशों ने उसका पीछा किया और चाकू मार दिया। चाकू लगते ही कमलेश वहीं सड़क पर गिर पड़ा और बदमाश भाग निकले।
कमलेश को पुलिस अस्पताल ले गई, वहां मृत घोषित कर दिया
घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया तो वह अस्पताल ले गए, जहां कमलेश को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना में तीन से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं। दुर्ग CSP विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात में कितने लोग शामिल थे और हत्या का कारण क्या था। सड़क पर दौड़ाकर मारने वाली बात भी स्पष्ट नहीं है।