छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
कल शाम तक CM भूपेश बघेल दे सकते हैं इस्तीफा, पार्टी हाईकमान ले सकता बड़ा फैसला
रायपुर: पंजाब में उठे इस सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सीएम भूपेश बघेल को उन्हीं की सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ढाई ढाई साल के सीएम को लेकर चुनौती दे रहे हैं।
दरअसल यहां भी 16 जून 2021 के बाद मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा जोरों पर है। जानकारी मिल रही है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 19 सितंबर या 20 सितंबर को भूपेश बघेल द्वारा इस्तीफा देने की बात कही जा रही है। हालांकि इस संबंध में कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Read More स्विमिंग पूल में अय्याशी वाला Video करना चाहती थी सेव, गलती से लग गया स्टेटस, DSP निलंबित
वहीं दूसरी तरफ मीडिया में भी खबरें आ रही है कि भूपेश बघेल कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही पार्टी हाईकमान तीन नामों पर चर्चा कर रही है जिनमें स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इसके अलावा एक नाम पर संशय बना हुआ है।

दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अभी भी ढाई साल के सीएम वाला मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में कुछ दिन इंतजार करने कहा गया था, कोई स्थायी निर्णय नहीं लिया गया। इन नेताओं का कहना है कि दिल्ली से कुछ पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ भेजे जाएंगे। वे वहां जाकर सियासी हालात पर रिपोर्ट देंगे। इसके बाद कोई भी निर्णय संभव है।
Read More विजय रुपाणी के CM की कुर्सी छोड़ने के पीछे क्या हैं अहम कारण? आख़िर कौन होगा गुजरात का अगला मुख्यमंत्री?
बता दें करीब 3 सप्ताह पहले छत्तीसगढ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

पार्टी दोनों नेताओं के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश कर रही है पर विवाद सुलझता नहीं दिख रहा है। बैठक के बाद भी सिंहदेव की नाराजगी बरकरार है। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक के बाद पार्टी की तरफ से यह दिखाने की कोशिश की गई कि सबकुछ ठीक है।
Read More बच्चे के सामने स्विमिंग पूल में अश्लील हरकत कर रहे थे अधिकारी और महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड
इसके बाद अगले दिन बघेल विधायकों के साथ रायपुर लौट गए। इसी शाम सिंहदेव भी दिल्ली से लौटे और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बात हाईकमान के सामने रखी है। वे हाईकमान के फैसले का इंतजार करेंगे।
