गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगसियासत
Chhattisgarh Congress Dispute: इस्तीफे की पटकथा ! CM भूपेश को राहुल गांधी का बुलावा, बघेल कल ही लौटे थे दिल्ली से, छत्तीसगढ़ के कई मंत्री और विधायक पहुंच चुके है दरबार
Chhattisgarh Congress Dispute: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खिंचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। कल फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाएंगे और कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार आदेश अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है। इससे पहले 24 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया कि तीन घंटे तक राहुल गांधी के साथ बैठक की थी।
READ MORE: Chhattisgarh Congress Dispute: राहुल गांधी ने की ढ़ाई साल फार्मूले की पुष्टि, आलाकमान का मत है समझौते के अनुसार भूपेश बघेल स्वेच्छा से बाबा के लिए दे त्याग पत्र
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दिल्ली पहुँच रहे है। कांग्रेस आलाकमान से मुलाक़ात करेंगे …
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) August 26, 2021
इससे पहले आदेश अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि आलाकमान अभी भी ढाई ढाई साल के फार्मूले पर कायम है और जल्द ही भूपेश बघेल को स्वेच्छा से मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है दरअसल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के साथ हुई राहुल गांधी की बैठक के बाद इस फार्मूले की पुष्टि के दावे किए जा रहे हैं।
इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव के साथ हुई बैठक में राहुल गांधी ने ढाई साल के फ़ार्मूले की पुष्टि करी। आलाकमान का मत है कि समझौते के अनुसार भूपेश बघेल स्वेच्छा से टी एस सिंह देव के लिए त्याग पत्र दे दें…
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) August 26, 2021
READ MORE: अपराध की राजधानी बना रायपुर, जुलाई में ही 853 मामले दर्ज, कहाँ है स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस
इधर राजधानी रायपुर में भी राजनैतिक सरगर्मिया तेज देखने को मिल रही है प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली जाने का दौर जारी है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 18 से दिल्ली में है, कई मंत्री और विधायक विकास उपाध्याय 12 बजे दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
READ MORE: देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रहा सीधा असर
आलाकमान के कहने पर छोड़ दूंगा पद
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे विवादों पर सीएम भूपेश बघेल उखड़े नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल का राग अलापने वाले लोग सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी ने मुझे जैसे किसान के बेटे को सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों की है। हमारी सरकार बहुत ही शानदार ढंग से काम कर रही है। मुझे खुशी है कि सोनिया जी और राहुल जी ने ये जिम्मेदारी दी है। उनके आदेश से ही मैं इस पद पर हूं। वे लोग जब कहेंगे, मैं इस पद का त्याग कर दूंगा। इस पर किसी कोई संशय नहीं रहे।
READ MORE: छत्तीसगढ़: जीजा ने रक्षाबंधन पर साले के घर उसकी 4 साल की बच्ची से किया रेप, बच्ची की हालत गंभीर
क्या है ढाई-ढाई साल का फॉर्म्युला
15 साल बाद CHHATTISGARH में दिसंबर 2018 में कांग्रेस सत्ता का स्वाद चखी थी। CM की रेस में कई लोग थे लेकिन प्रबल दावेदार भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव थे। विधानसभा चुनावों के दौरान दोनों की जोड़ी की चर्चा खूब होती थी। दोनों ने चुनावों में जमकर मेहनत की थी। मगर सीएम पद को लेकर दूसरे राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी पेंच फंस गया था। इसके बाद राहुल गांधी के दरबार में यह फैसला हुआ था कि भूपेश बघेल सीएम होंगे। राहुल गांधी ने दोनों को साथ में लेकर तस्वीर ट्वीट किया था।
READ MORE: अब खुद का घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना में आई तेजी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सूत्र बताते हैं कि सहमति इस बात को लेकर बनी थी कि छत्तीसगढ़ में ढाई साल भूपेश बघेल और ढाई साल टीएस सिंह देव सीएम रहेंगे। जून में भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं। इसके बाद से पार्टी के अंदर विवाद बढ़ता जा रहा है। बाबा यानी टीएस सिंह देव इसे लेकर सीधे कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन भूपेश समर्थक यह आरोप लगाते रहते हैं कि वह कामकाज में दखल दे रहे हैं। वह सिर्फ इतना कहते रहे हैं कि जो भी होगा, फैसला हाईकमान ही लेगा।
