छत्तीसगढ़

CG कांग्रेस में बढ़ी अंदरूनी कलह! बाबा के करीबी पर FIR होने से मचा सियासी बवाल, अटल श्रीवास्तव ने विधायक के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना…

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के करीबी पंकज सिंह के खिलाफ FIR मामले को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं में ही जुबानी जंग तेज हो गई है। बता दें छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच काफी दिनों से खींचतान चल रही है।
दरअसल, बिलासपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी पंकज सिंह के खिलाफ दर्ज FIR मामले में पंकज के समर्थन में उतरे विधायक शैलेष पांडेय ने जहां इस पूरी कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताया था। अब शैलेष के इस बयान को कांग्रेस की ही प्रदेश महामंत्री और पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना बताया है। अटल ने कहा है कि विधायक का ये बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
READ MORE: PM Modi US Visit: वॉशिंगटन पहुंचे PM मोदी का हुआ भव्‍य स्‍वागत, बारिश में भी खड़े रहे लोग, आज कमला हैरिस से करेंगे मुलाकात…
बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए अटल ने कहा कि विधायक के बयान पर पार्टी में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने कार्रवाई की है तो ये न्याय संगत है। पुलिस पर कार्रवाई करने का कोई दबाव नहीं है। ये पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा है। वही पूरे मामले में बिलासपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा है कि बुधवार को जो भी गतिविधियां हुईं, उसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को दे दी गई है। इसमें घटनाओं का आडियो-वीडियो भी शामिल है। आगे की कार्रवाई हाईकमान तय करेगी।
READ MORE: सरकारी कर्मचारी ने पहली पत्नी को तलाक देकर की दूसरी शादी, फिर रचाई तीसरी…महिला आयोग ने दिए ये निर्देश
क्या था पूरा मामला?
पंकज सिंह खिलाफ CIMS के टेक्नीशियन तुलाराम तांडे ने मंगलवार को कोतवाली में मारपीट की शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया कि मसानगंज इलाके के एक मरीज सिर में चोट के कारण CIMS में भर्ती थे। उनका MRI होना था। मरीज के परिवार वाले इसके लिए जल्दी कर रहे थे, मैंने उन्हें इंतजार करने कहा तो उन्होंने पंकज सिंह को बुला लिया।
पंकज ने आते ही उससे गाली-गलौज की और बाहर ले जाकर थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद दूसरे टेक्नीशियन ने काम बंद कर दिया और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने दुर्व्यवहार करने वाले नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। इसके बाद पुलिस ने पंकज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
READ MORE: पत्नी ने नहीं बनाया स्वादिष्ट मटन, गुस्साए डिप्टी रेंजर ने जमकर पीटा, मामला दर्ज…
अगले दिन बुधवार को शहर के कोतवाली थाने में जमकर बवाल हो गया था। यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने में जमा हो गए थे। सभी नेता पंकज सिंह के खिलाफ दर्ज मामले का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद दोपहर को शहर विधायक शैलेष पांडेय के साथ पंकज सिंह थाने में गिरफ्तारी देने पहुंच गए थे। पंकज ने कहा था कि बिना जांच किए एकतरफा मामला दर्ज किया गया है। थाने पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय ने कहा था कि ये पूरी तरह से बदले की कार्रवाई है।

Related Articles

Back to top button