रायुपर। राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अब कंटेनमेंट जोन बना रहा है। मंगलवार तक राजधानी में 21 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हें। शासन के निर्देशानुसार 2 से अधिक नएकोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश–निकास के लिए केवल 01 द्वार बनाया गया। जिला प्रशासन ने पुलिस, फिजिकल डिस्टेंसिग तय करते हुए मेडिकल व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आवागमन करने वाले सभी लोगों का एंट्री करना अनिवार्य किया गया है। व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया है।
कंटेनमेंट जोन में सभी संस्थान व दुकानें रहेंगे बंद
कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकानें, ऑफिस समेत आगामी आदेश तक बंद रहेंगें। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जाएगी। जिसके लिए परिवहन अनुमति इंसिडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन/मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में लगे लोगों को मास्क, फिजिकल, डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन करते हुए कंटेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें।
– आईआईटी सेज बहार
– रायगढ़ बड़ा सिविल लाइन
– अशोक पार्क शंकर नगर
– सिविल लाइन रायपुर
– बी-107 सुधारम जैन विहार
– पंडरी बस स्टैंड श्री शिवम के पास
– अवनि विहार कॉलोनी दुबे कॉलोनी एकता चौक
– बी – 203 इंद्रप्रस्त अपार्टमेंट रायपुर
– पंचवटी गोकुल चंद्रमा मंदिर रोड बुढापारा
– पीक्यू 4 साइंस कॉलेज कैंपस
– शंकर नगर जरगर हाउस
– बी2-208 वॉलफोर्ट 2 एन्क्लेव पचपेड़ी नाका
– बी-42 आनंदम वल्र्ड सिटी सड्डू
– राधा स्वामी नगर भटगांव
– सी4 ब्लॉक सिंगापुर सिटी कोटा
– ए-43 वॉलफोर्ट सिटी भटगांव
– आकृति गार्डन एफ6 अपोजिट कलर्स मॉल
– जैनम हाइट लालपुर के पास मॉल पचपेड़ी नाका
– दाल दाल सेवानी मित्तन विहार मोवा
– ई-5 शिवाजी पार्क कॉलोनी विधान सभा रोड
– साहू कांप्लेक्स के पीछेअमन नगर मोवा
– प्रोविजन स्टोर अमन नगर मोवा
– ग्रीन ऑर्किड बांग्ला नंबर
– बी-19 दलदल सिवनी मोवा
– मकान नं 09 फेस 3 वुड आई लेंड महादेवघाट
– क़शबा कॉलोनी शंकर नगर
– अशोक लाइट मोवा
Back to top button