राजनांदगांव। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में पुलिस भर्ती के लिए आए जवानों का कोरोना पॉजिटिव होना कहीं न कहीं कोरोना की तीसरी लहर के संकेत आ रहें है। राजनांदगांव पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) में 626 जवानों की जांच में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी सुकमा, कोंडागांव और कबीरधाम जिले से है।
जिसमे के ज्यादातर जवान सुकमा जिले से है। कोरोना टेस्ट के दौरान इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने पीटीएस परिसर को कंडेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कोविड पॉजिटिव आए सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखने और स्टाफ सहित सभी का कोरोना टेस्ट कराने तथा कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करने के भी निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने दिए कोरोना से बचाव के सुझाव
पीटीसी परिसर में 35 जवानों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजनांदगांव कलेक्टर तरण सिंहा ने लोगो से कहा की यह कोरोना की तीसरी लहर का संकेत हो सकता है, इसीलिए सभी नागरिकों को सुरक्षा तथा स्वास्थ के प्रति सावधानी बरतने की अपील की। अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए मास्क पहनने, बारबार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंस कर कोविड नियमों का पालन करने को कहा।
Back to top button