वारदात

छत्तीसगढ़ क्राईम न्यूज़: चाची ने की अपने 4 दिनों के नवजात भतीजे की निर्मम हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक चाची ने अपने महज 4 दिन के नवजात भतीजे की हत्या कर दी। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे लगता था की उसकी खुद की लड़की होने के कारण घर वाले उससे कम प्यार करते थे।

READ MORE: द आरम्भ स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मनाया दान उत्सव, बिताया बुजुर्गों और मासूम जानवरों के साथ समय

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कसडोल थाना के पिकरी गांव का है जहां 3 अक्टूबर को पिकरी गांव निवासी दुखीराम निषाद ने थाने में यह रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका 4 दिन का पोता शाम 4.20 बजे बिस्तर से गायब हो गया है। साथ ही दुखीराम ने पुलिस को यह भी बताया कि बच्चे का जन्म 30 सितंबर को ही हुआ था। इसके पश्चात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच करने लगी। इस बीच पुलिस ने घरवालों से भी पूछताछ की और गांव में बच्चे का पता लगाया। इसके अतिरिक्त पुलिस को गांव में जिन लोगों पर शक था, उनसे कड़ी पूछताछ की। किंतु इसके बावजूद भी कुछ पता नहीं चल सका था।

READ MORE: BREAKING: भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी धरती, 20 लोगों की गई जान, कई घायल

कड़ाई से पूछताछ में किया कुबूल

जब अगले दिन 4 अक्टूबर को पुलिस फिर से पिकरी गांव पहुंची तो उसने घरवालों से भी कड़ाई से पूछताछ की। इस पूछताछ में आरोपी महिला संजनाबाई ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया। यह सुनते ही घरवालों के होश उड़ गए। आरोपी ने कहा कि उसकी अपनी एक लड़की है, वहीं उसकी जेठानी राधाबाई के नवजात सहित 2 बच्चे थे। उनका दूसरा बच्चा भी अभी कुछ दिन पहले ही हुआ था, जिसकी वजह से घर वाले उससे ज्यादा प्यार करते थे। यह बात उसे खलती थी और इसी बात से वह अक्सर परेशान भी रहती थी।

साड़ी में लपेटकर कुए में फेक दिया

आरोपी संजनाबई ने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम जब उसकी सास कमरे में गई तो उस समय बच्चा बिस्तर पर अकेला था। घरवालों को बिल्कुल शक न हो इस वजह से उसने सास को बताया कि वो अपनी बच्ची को शौच कराने के लिए बाहर जा रही है और वो भी घर से बाहर निकल गई। किंतु 5 मिनट बाद संजना वापस आ गई और उसने बच्चे को साड़ी के टुकडे में लपेट लिया। उसने बच्चे को कुएं में फेंक दिया। उसने कहा कि बच्चे को फेंकने के बाद उसने साड़ी के टुकड़े को दीवार के पीछे छिपा दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला संजनाबाई को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button