छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़: CRPF जवानों ने इनामी नक्सली को पकड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, कई बड़े अपराधों में था शामिल
दंतेवाड़ा। सीआरपीफ के जवानों ने एक लाख इनामी नक्सली को पकड़ा है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुराक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अरनपुर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले CRPF के जवानों ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान माड़वी मासा के रूप में हुई है और वह एक जनमिलिशिया कमांडर है। माड़वी मासा के पास से सुराक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है। CRPF F 231 बटालियन और यंग प्लाटून 231 बटालियन की यह संयुक्त कार्रवाई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: नाम बदलने पर राजनीति शुरू, प्रदेश सरकार ने 7 योजनाओं के नाम बदले, नेताओं में चलने लगे जुबानी तीर
