आरंग। विद्यालयों से अधिक दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते छात्राओं के बीच में पढाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से संचालित की गई निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल सामोदा में साइकिल वितरण किया गया।
डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूनमचंद साहू के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल सामोदा में सरकार के महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
जिससे छात्राओं को स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और बच्चे उत्साह से स्कूल आए जिसके लिए सरकार के महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण किया गयाl वहीं साइकिल मिलने के बाद छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।