कहा जाता है जहाँ चाह होती है वहीँ राह होती है इसी बात को साबित कर दिखाया है। छत्तीसगढ़ के एक छोटे से शहर कुसमी की बेटी प्रीति साय ने जी हाँ अब प्रीति जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म शेरनी में दिखने जा रही हैं।
आप को बता दें की यह फिल्म विद्या बालन द्वारा अभिनीत की जा रही है जिसका नाम शेरनी है और इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की प्रीति एक फॉरेस्टर का रोल कर रही हैं। ये प्रीति की पहली फिल्म है, जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और अभी से ही यह फिल्म काफी सुर्खियों और चर्चा का विषय भी बनी हुई है।
प्रीति ने बताया की वह इस फिल्म में वह एक फॉरेस्टर के रोल निभा रही हैं। शेर और जानवरों को कैसे ट्रंकुलाइज किया जाता है, उनकी सुरक्षा कैसे की जाती है, इस फिल्म में वह यही किरदार निभायेंगी। प्रीति ने बताया कि इस फिल्म में और कई सारे मशहूर एक्टर काम कर रहे हैं और उन्हें भी इस फ़िल्म में काम करके काफी मजा आ रहा है और उन्हें कई सारी चीज़े सिखने को मिल रही हैं।
प्रीति बताती हैं कि बॉलीवुड में काम करने की इच्छा बचपन से ही थी, जिसके चलते उन्होंने घर छोड़ दिया और मुंबई चली गई। वहां उन्हें पता नहीं था की वो क्या करेंगी? लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और पहले मैंने कास्टिंग की और अब विद्या बालन के साथ फिल्म शेरनी में काम कर रही हैं।
छत्तीसगढ़ी फिल्म “लगन मोर सजन” में भी कर चुकी हैं काम
प्रीति अपनी ट्रेनिंग के समय रायपुर में रहती थीं। इस बीच एक छत्तीसगढ़ी फिल्म “लगन मोर सजन” में उन्हें आवाज देने का मौका मिला। उस फिल्म के डायरेक्टर वैभव अंबस्ट थे। उन्होंने ही मुंबई जाने की सलाह दी। मुंबई पहुंची तो सफर आसान नहीं था। कुछ दोस्त थे, जिसके कारण उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले दुर्गा सीरियल में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
प्रीति ने 2016 से 2018 के बिच कई बड़े टीवी सीरियल जैसे कुमकुम भाग्य, संतोषी मां में काम कर चुकी हैं। इसके बाद साल 2018 में ही उनके हिस्से आई एक मूवी कलर्स ऑफ कंसाइंस। इस फिल्म में उनके किए अभिनय ने आगे के रास्ते खोल दिए। इस मूवी के लिए उनको झारखंड फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। प्रीति ने बताया इसी फिल्म के कारण उन्हें ‘शेरनी’ फिल्म में काम करने का मौका मिला है।