भारत

अब ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, RBI ने बढ़ाई ये फीस, जानें कितना देना होगा चार्ज…

अगर आप ATM से पैसा निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम आने वाली है। अब ATM कार्ड से पैसा निकालेंगे तो आपके फीस के तौर पर ज्यादा पैसे कटेंगे। जिसका असर सीधा ग्राहक की जेब पर पड़ेगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : शातिर ठगों ने राज्यसभा सांसद को ठगा, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए हजारों रुपए
RBI ने बढ़ाई ATM इंटरचेंज फीस
RBI ने ग्राहकों पर लागू शुल्क में अगस्त 2014 में संशोधन किया था। ऐसे में समिति की सिफारिशों की पड़ताल के बाद इंटरचेंज फीस और कस्टमर शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया गया है। RBI ने बताया कि बैंकों व ATM ऑपरेटर्स पर पड़ने वाली ATM डिप्लॉयमेंट लागत और रखरखाव खर्च के साथ सभी हितधारकों व उपभोक्ताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
READ MORE: अनोखी शादी: विवाहित महिला ने चलती ट्रेन में टॉयलेट के पास प्रेमी संग रचाई शादी, फोटो हो रही वायरल
RBI ने सभी बैंक ATM में वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरचेंज फीस 15 से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया है। इसी तरह गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए फीस 5 से बढ़ाकर 6 रुपये कर दी गई है। जहां वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब पैसा निकालने से है, इसी तरह गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब बैलेंस पता करना आदि है। जो 1 अगस्त 2021 से प्रभावी हो जाएगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दी अति भारी वर्षा की चेतावनी, इन जिलों को किया गया अलर्ट
इसी तरह RBI ने कस्टमर चार्ज की सीमा भी प्रति ट्रांजैक्शन 20 से बढ़ाकर 21 रुपये कर दी है। इसका मतलब यह है कि अपने बैंक के ATM में भी फ्री ट्रांजैक्शन का लिमिट पार करने पर आपको अब ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। RBI ने कहा कि ये नए चार्ज कैश रीसाइक्लर मशीन के लिए भी लागू होंगे।
READ MORE: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली की जगह इस बल्लेबाज को सौंपी गई कप्तानी
हालांकि यह बढ़त 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी। बता दें कि ग्राहकों से दूसरे बैंक के ATM से हर महीने मेट्रो शहरों में तीन बार और गैर मेट्रो शहरों में पांच बार ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता। इसके बाद यह चार्ज लगता है। यानी अगर इस सीमा से ज्यादा आपने ट्रांजैक्शन किया तो अब वह महंगा पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button