रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिजली कंपनी द्वारा 2583 पदों पर भर्ती जाएगी की इन पदों में जेई से लेकर लाइन अटेंडेंट तक के पद शामिल हैं जिसका लाभ केवल छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही मिल पाएगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने युवा बेरोजगारों को नौकरी की बड़ी सौगात देने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल ने एक बिजली कंपनी को 2583 पदों पर भर्ती करने के निर्देश दे दिए हैं। इनमें जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइन अटेंडेंट तक के पद की भर्ती की जाएगी।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस भर्ती का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को ही मिलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद पहली बार बिजली कंपनी इतनी बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रही है। आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।