छत्तीसगढ़नौकरी

कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने निकाली 5549 पदों बंपर भर्ती

रायपुर। देश भर में कोरोना हावी है। बेरोजगारी का पहाड़ टूट पड़ा है सैकड़ों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में एक ख़ुशी की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकरी दी है। छत्तीसगढ़ में सरकार लगातार रोजगार मुहैया करा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग ने 5549 पदों पर भर्ती निकालने जा रही है। जिसमे 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा भर्ती निकालने जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही भर्ती की जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा, “कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें इसलिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित व 3449 पदों पर संविदा भर्ती का निर्णय लिया है। सभी युवा साथियों के साथ मिलकर आगे भी हम कोरोना से जंग जारी रखेंगे।”

स्वास्थ्य विभाग ने निम्न पदों पर निकाली भर्तियां
– 300 पद चिकित्सा अधिकारी
– 89 पद ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी
– स्टाफ नर्स के 911 पद
– 50 पद मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
– बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) के 350 पद
– महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 400 पद हैं जिन पर नियमित भर्ती की जाएगी।
– वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 3449 पदों पर मार्च 2021 तक और कोविड 19 डेडिकेटेड हास्पिटल के 379 पदों पर तीन माह के लिए संविदा भर्ती की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button