छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट व निचली अदालतों में आज से फिजिकल सुनवाई, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की अधिसूचना

बिलासपुर। हाईकोर्ट में बुधवार से मामलों की नियमित फिजिकल सुनवाई होगी। इसके साथ ही लोअर कोर्ट में भी सभी अदालतों में वकीलों की उपस्थिति के साथ सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संदर्भ में मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।
संक्रमण बढऩे पर हाईकोर्ट में फिजिकल उपस्थिति पर रोक लगाकर 11 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई शुरू की गई थी। संक्रमण दर कम होने पर 36 दिन बाद अदालतों में ऑफलाइन सुनवाई शुरू की जा रही है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल ने मंगलवार को इस संबन्ध में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार अब हाईकोर्ट के साथ ही लोअर कोर्ट में भी 11 जनवरी के पूर्व की तरह प्रकरणों की सुनवाई होगी।
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
इस दौरान वकील और पक्षकारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इससे पहले हाईकोर्ट ने 11 जनवरी को आदेश जारी कर 31 जनवरी तक वर्चुअल सुनवाई करने की व्यवस्था बनाई थी। इस दौरान कोर्ट में सिर्फ वकीलों को जरूरी काम से आने की अनुमति थी।

Related Articles

Back to top button