रायपुर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2021(मुख्य एवं अवसर परीक्षा) तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर के प्रमाण-पत्र की परीक्षा आयोजन की तिथी जारी कर दी है।
मदरसा बोर्ड प्रबंधन के अनुसर परीक्षा 26 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षार्थी घर में बैठकर परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका 23 जुलाई से वितरित की जाएगी।
परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने में परेशानी ना हो, इसलिए बोर्ड ने उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रश्न पत्र-उत्तर पुस्तिका वितरण केंद्र बनाया है।