छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मेडिकल काउंसिल रायपुर के 4 डॉक्टर्स का मेडिकल रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, ये है वजह… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल रायपुर के 4 डॉक्टर का मेडिकल रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है। मेडिकल काउंसिल के पास इन डॉक्टर्स के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। मेडिकल काउंसिल ने शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, जिन डॉक्टर्स का मेडिकल रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है उन डॉक्टरों में रिम्स अस्पताल के डीन डॉ गंभीर सिंह सेंटराम, श्री नारायणा अस्पताल के डॉक्टर अजीत लहरिया और कटोरा तालाब के होपवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश चंद्र और डॉक्टर हर्षित गोयंका के नाम शामिल हैं।
READ MORE: CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों बारिश के आसार, अलर्ट जारी
ये है कार्रवाई की वजह
छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के चीफ डॉक्टर श्रीकांत राजीव वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि रिम्स के जीन डॉ गंभीर सिंह के खिलाफ उनको शिकायत मिली थी। इन्होंने 6 स्टूडेंट्स के इंटर्नशिप के बाद इटनीशि कंप्लीशन नहीं दिया। इस कारण से दो बार काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इन दोनों बैठकों में मेडिकल काउंसिल के आदेश की अवहलना मानते हुए डॉक्टर गंभीर सिंह का 3 महीने के लिए मेडिकल रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button