छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर, पिस्तौल और खोखा जैसी चीजें हुई बरामद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आए दिन नक्सली कोई न कोई उत्पात मचाते रहते हैं। अब इस बीच सुरक्षाबल को बड़ी सफलता मिली है। बुरगुम के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी ढेर हो गया है।
जानकारी के अनुसार, पांच लाख के ईनामी नक्सली अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी के विरूद्ध थाना अरनपुर में कुल 13 अपराध पंजीबद्ध है। माओवादी विरोधी अभियान के तहत 19 फरवरी को थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरगुम के जंगल/पहाड़ियों में मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी के साथ बड़ी संख्या में माओवादियों के जमा होने की सूचना पर डीआरजी का बल रवाना हुआ था।
READ MORE: शादी होते ही इंटरनेट पर वायरल हुई लड़की की अश्लील तस्वीरें, बनते ही टूट गया रिश्ता
एरिया डॉमिनेशन के दौरान ग्राम बुरगुम के जंगल में नक्सली पहले से ही घात लगाये बैठे थे। इस दौरान ही नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस बल ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ के बाद जब घटनास्थल की सर्चिंग की गई तो यहां एक माओवादी का शव मिला।
माओवादी के शव की पहचान बुरगुम, थाना अरनपुर निवासी मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी पिता नंदा सोढ़ी के रूप में हुई है। शव के पास से एक नग पिस्तौल, काले रंग का एक नग होलेस्टर, एक नग खाली खोखा बरामद किया गया है।
READ MORE:UP Chunav third phase voting live updates: तीसरे चरण के मतदान की रफ्तार में आई तेजी, यूपी में 11 बजे तक 21% मतदान
दूसरी ओर जब जवानों ने घटना स्थल का बारिकी से सर्चिंग की तो एक प्लास्टिक थैला में एक जोड़ी काले रंग का नक्सली वर्दी, लगभग पांच किग्रा वजनी टिफिन बम, इलेक्ट्रानिक वायर, एक वायर कटर, टिफिन बम का स्वीच बटन, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button