छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर, कई गंभीर अपराध में था शामिल

दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान (घर वापसी आइए अभियान) से प्रभावित होकर एक लाख के इनामी नक्सली ने मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला किया है। नक्सली सुदरूराम दुला उर्फ हेलमा एसपी डा. अभिषेक पल्लव के सामने भरमार बंदूक लेकर पहुंचा और आत्मसमर्पण की इच्छा व्यक्त की।
READ MORE: JNVST 2021: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, जानिए पूरी डिटेल…
गुरूवार को ग्राम गंगालुर डुवालीपारा जनमलेशिया कमांडेंट सुदरूराम उर्फ दूला हेमला ने लोन वर्राटु अभियान के तहत पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित था। बता दें लोन वर्राटु अभियान के तहत बीते एक साल में इस अभियान के तहत 382 नक्सलियों ने सरेंडर किया है जिनमें 102 इनामी हैं।
READ MORE: IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे मैच आज, ‘क्लीन स्वीप’ करने उतरेगी टीम इंडिया
सरेंडर करने वाले सुदरूराम पर 2017 में मिरतुर के जंगल में हमला कर दो जवानों को शहीद करने, 2018 में सड़क खोदने, इसी साल आइइडी लगाने, बैनर पोस्टर लगाने आदि के आरोप थे। एसपी डा. पल्लव ने कहा है कि नक्सलियों का वहां पर स्थानीय नक्सलयिों के साथ हो रहे पक्षपात के कारण नक्सलवाद से मोहभंग हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button