छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सिस्टम की लापरवाही ने 2 माह की मासूम ‘रूही’ की जान ली, रिपोर्ट में 2 माह की बच्ची की उम्र 20 वर्ष बताई

छत्तीसगढ़। प्रदेश के दुर्ग जिले में सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की एक घटना सामने आई है। लापरवाही भी ऐसी कि उसने 2 माह की बच्ची रूही की जान ले ली। मामला जिला अस्पताल दुर्ग का है जहां रूही को बुखार और दस्त की शिकायत थी। अस्पताल की प्रारंभिक जांच में डाक्टरों ने कोरोना जांच कर रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया। इलाज के बाद स्थिति न सुधरने के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। इस बीच बच्ची ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
हैरानी की बात यह है की जब बच्ची का अंतिम संस्कार करके परिजन वापस घर लौटे तब करीब 4 घंटे बाद मोबाइल पर रिपोर्ट निगेटिव आयी। यहां सिस्टम की एक और खामी कि रिपोर्ट में 2 माह की बच्ची की उम्र 20 वर्ष बताई गई।

इसे भी पढ़ें: गुप्तचर ब्रेकिंग: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो नक्सली ढेर… सर्च ऑपरेशन जारी

रिपोर्ट में 2 माह की बच्ची की उम्र 20 वर्ष बताई गई
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
2 माह की रूही का दुर्ग जिला अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं किया गया। हालत बिगड़ने पर बच्ची को रायपुर के जिला अस्पताल पंडरी में रेफर किया गया। लेकिन जब बच्ची के परिजन वहां पहुंचे तो अस्पताल की पर्ची पर कोरोना पॉजिटिव लिखा था।
इसे भी पढ़ें:आखिर कौन है ये बाबा जिसके जनाजे में lockdown के बावजूद उमड़ी 10 हजार लोगों की भीड़, बेटा है प्रदेश सरकार में मंत्री
पंडरी अस्पताल ने बच्ची को भर्ती करने से मना कर दिया अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि यह कोविड का अस्पताल नहीं है। जिसके बाद बच्ची को मेकाहारा अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। सुबह 6 बजे वे मेकाहारा पहुंचे। रिपोर्ट दिखाया, लेकिन अस्पताल में भी बच्ची की रिपोर्ट देखने में ही 6.15 बज गए। तब तक बच्ची ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button