छत्तीसगढ़वारदात

माओवादी लगातार मचा रहे उत्पात, रेत खदान में लगे कई वाहनों को किया आग के हवाले, इलाके में फैली दहशत

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा आए दिन कई जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता रहा है। उनकी इन हरकतों पर कोई लगाम नहीं है। ऐसे ही बीजापुर जिले से एक और मामला सामने आया है। यहां सोमवार की रात को करीब 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है।
आग के हवाले किए गए इन वाहनों में 3 हाइवा ट्रक, 2 JCB और 1 पोकलेन शामिल हैं। ये सभी वाहन जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 के किनारे मिंगाचल के रेत खदान में लगे हुए थे। इस दौरान लगभग 15 से भी अधिक माओवादी यहां पहुंचे। उन्होंने यहां आगजनी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस पहुंची। मामला जिले के नैमेड थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने ज्यूडिशियल सर्विस कई न्यायाधीशों को सौंपी नई जिम्मेदारियां, जानिए किन्हें मिला कैसा प्रभार..
जानकारी के अनुसार, सोमवार को रात करीब 10 से 11 बजे के आसपास जंगल की ओर से माओवादी रेत खदान में पहुंचे। वहां उन्होंने पास ही खड़े वाहनों का डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। फिर माओवादी जंगल की तरफ भाग गए। वारदात की जानकारी मिलते ही बीजापुर जिले के फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंची। उन्होंने रात में ही आग पर काबू पा लिया था।
नक्सली वारदात के पश्चात अब इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। जवान जंगलों में छान-बीन कर रहे हैं। लंबे समय के बाद माओवादियों ने बीजापुर नेशनल हाईवे में वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना नेशनल हाईवे में हुई जिसके बाद लोगों में दहशत दिखाई दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button