Massive fire :
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में ज़िंदा जलने से 12 की छात्रा की मौत हो गयी, वह टॉयलेट के लिए गई थी, इसी दौरान वहां पड़े पैरावट में अचानक आग (Massive fire) लग गई। छात्रा को बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला पाया जिसके कारण छात्रा आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने किसी तरह
आग पर काबू पाया और सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला बेमेतरा जिले के खमरिया थाना का है।
JCB की मदद से हटाई गई
जानकारी के अनुसार, ग्राम दरी की रहने वाली खिलेश्वरी यादव पुत्री सुखचंद यादव 12वीं की छात्रा थी। शनिवार को ही रिजल्ट आया था और वह पास भी हो गई थी। इसके बाद घर में सभी लोग काफी खुश भी थे। इसी बीच दोपहर के करीब 3 बजे खिलेश्वरी टॉयलेट के लिए गई थी।टॉयलेट के पास ही पैरावट और लकड़ी का ढेर लगा हुआ था। खिलेश्वरी टॉयलेट में थी, इसी दौरान अचानक पैरावट में आग लग गई।
आग इतनी ज़ादा तेज थी कि चारों तरफ बड़ी तेज़ी से फैलने लग गई और खिलेश्वरी को टॉयलेट से निकलने तक का मौका भी नहीं मिल पाया। खिलेश्वरी अंदर ही फस गई। आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग वहाँ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को भी सुचना दी गई। लेकिन जब तक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक खिलेश्वरी की आग में झुलसने से उसकी मौत हो चुकी थी। साथ ही JCB की मदद से पैरावट को हटाया गया|
Back to top button