छत्तीसगढ़
CM बघेल के बेटे-बहू के रिसेप्शन की शुरूआत, आशीर्वाद देने पहुंची राज्यपाल, जानिए भव्य आयोजन में क्या है खास…
भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य और नई वधु ख्याति वर्मा की शादी के आशीर्वाद समारोह की शुरूआत हो चुकी है। इस समारोह में मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके दोपहर को यहां पर पहुंची और दूल्हे चैतन्य व दुल्हन ख्याति को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल और उनकी श्रीमती मुक्तेश्वरी देवी भी मौजूद थीं।
READ MORE: जंगल में मिला तेंदुए का शव, शिकार की आशंका, नाकामी छिपाने की कोशिश में वन विभाग के अफसर, जानिए…
जानकारी के अनुसार, इस शादी के कार्यक्रम के लिए पाटन के सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की गई है। पूरे सर्किट हाउस को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया है। रविवार को चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा परिणय सूत्र में बंधे हैं। नया रायपुर में भी भव्य रूप से शादी समारोह का आयोजन किया गया था।
बताया जा रहा है कि इस समारोह स्थल में प्रवेश के लिए 7 द्वार बनाए गए हैं। हर द्वार के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। यह सारा कार्यक्रम परिवार से जुड़े लक्ष्मण चंद्राकर की देखदेख में किया जा रहा है। दोपहर 1 बजे से भोजन की भी शुरूआत हो चुकी है। इसमें 50 हजार मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन से लेकर नॉर्थ इंडियन फूड भी शामिल हैं। बता दें कि 9 IAS और 11 IPS अफसरों को समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
READ MORE: ‘वेलेंटाइन वीक’ के पहले दिन खत्म हुआ ‘प्यार’, गर्लफ्रेंड के लिए बॉयफ्रेंड ने गंवाई जान, जानें पूरा मामला…
इस समारोह में शामिल होने वाले VIP की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। इसमें कैबिनेट मंत्रियों का भी जमावड़ा लग रहा है। इस समारोह में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। आमजनों की सुविधा को देखते हुए पहले से ही सभी के लिए अलग-अलग समय और रूट का निर्धारण किया गया है।
शादी कार्यक्रम की वजह से पाटन रूट पर आज भारी वाहन के संचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।पुलिस-प्रशासन ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल का इंतजाम किया है।
महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी ने पाटन पहुंचकर बेटे बहू को आशीर्वाद दिया. @GovernorCG pic.twitter.com/jiZ9WpOEO6
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 8, 2022