छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: प्रार्थना कर रहे थे प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, अचानक गिर गई बिल्डिंग की छत, फिर… 

School building roof collapsed: 
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित सरायपाली के बसना ब्लॉक के लमकसा प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं(School building roof collapsed) बाल बाल बचे। यहां एक जर्जर प्रायमरी स्कूल भवन की छत गिर गई। खुशकिस्मती से बच्चे छत गिरने के दौरान बिल्डिंग के बाहर प्रार्थना कर रहे थे।
दरअसल, सरायपाली के बसना ब्लॉक के लमकसा स्थित प्रायमरी स्कूल की छत अचानक एकदम से भरभराकर(School building roof collapsed) गिर गई। इसमें राहत की बात ये रही कि इस दौरान बच्चे बिल्डिंग के बाहर प्रार्थना कर रहे थे। इससे वहां पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे बाल बाल बच गए।
READ MORE: Presidential Election Results 2022 : देश को आज मिलेगा 15वां राष्ट्रपति, मुर्मू या सिन्हा किसके सिर सजेगा रायसीना हिल्स का ताज?
शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों का कहना है बार बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। वैसे हादसे के बाद बच्चों के पढ़ने की वैकल्पिक व्यवस्था सामुदायिक भवन में की गई है। मगर इस भीषण हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए है।
प्रशासन बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लाखों दावे करता है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दावों की हकीकत कुछ और है। अब इस मामले को लेकर ग्रामीणों आक्रोश में है।

Related Articles

Back to top button