रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्रवाई करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबिर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में 7 जून को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इंडिका कार में गांजा रखा है जो अमलेश्वर की ओर जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा प्रभारी ए.सी.सी.यू. एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर को गांजा तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा महादेव घाट चौकी पास गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया।
इसी दौरान ट्रैप पार्टी के सदस्यों द्वारा उक्त कार को आता देख चिन्हांकित कर कार को रूकवाने का प्रयास किया गया, परंतु चालक कार को और तेज गति से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा, कि टीम के सदस्यों द्वारा अपने वाहनों से पीछा कर कार को रूकवाया गया। कार के अंदर एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम शंकर निषाद निवासी अमलेश्वर जिला दुर्ग का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी शंकर निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 09 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त इंडिका कार क्रमांक सी जी 04 ए एन 4432 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 307/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
पूछताछ में आरोपी शंकर निषाद द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना बताया गया है, जिस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ करते हुए इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी – शंकर निषाद पिता स्व0 पंचू निषाद उम्र 44 साल निवासी अम्लेश्वर जिला दुर्ग।
कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. अनिल पाण्डेय, आर. धनंजय गोस्वामी, अभिषेक सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, आशीष राजपूत तथा थाना डी.डी.नगर से सउनि. के.आर. ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
Back to top button