Karma mahavidyalaya:
आरंग। छत्तीसगढ़ के समोदा नगर पंचायत में भक्त माता कर्मा महाविद्यालय(Karma mahavidyalaya) खोल तो दिया गया है परंतु आज तक इसके लिए भवन स्वीकृति नहीं किया जा सका। इस कालेज का उद्घाटन 2017 में तत्कालीन आरंग विधायक नवीन मार्कंडेय ने विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने के तुरंत पहले किया था।
क्योंकि भवन नहीं था इसलिए यह कॉलेज शासकीय हाई स्कूल समोदा के भवन में संचालित किया गया। परंतु समोदा के नगर पंचायत बनने के बाद भी आज तक कॉलेज का भवन नहीं बन पाया और ना ही स्टाफ लैब एवं प्रसाधन की उचित सुविधा है। जिस भवन में यह कॉलेज संचालित हो रहा है वह जर्जर हो चुका है और बरसात के इस मौसम में छत एवं दीवारों की कंक्रीट टूट टूट कर गिर रहे हैं। कमरे भी कम होने के कारण सभी कक्षाएं एक साथ नहीं लग पाती है तथा बारी-बारी से छात्रों को बैठकर पढ़ाया जाता है।
समोदा कॉलेज में आस-पास एवं दूर के छात्र भी अभी अत्यधिक संख्या में भर्ती ले रहे हैं। शुरू से ही इस कॉलेज के लिए भवन की मांग किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया का नगर पंचायत समोदा में दौरा कार्यक्रम था जिस पर छात्रों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी आवेदन देकर मांग किया गया था लेकिन अभी तक इसकी घोषणा तक नहीं हो पाया है। छात्र परेशान है उनकी बैठने की व्यवस्था कैसे होगा।
इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई में समोदा कॉलेज में जाकर कॉलेज भवन निर्माण स्टाफ की उचित व्यवस्था एवं लैब निर्माण जैसे 3 सूत्रीय मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए मंत्री शिव कुमार डहरिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को तत्काल इस समस्या के निराकरण के लिए आग्रह किया।
Back to top button