रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां SSP प्रशांत अग्रवाल ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित(Police officers suspended) कर दिया है।
बताया जा जा रहा है कि चारों पुलिसकर्मी चिटफंड के आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट दे रहे थे। यहां तक कि वे आरोपियों को होटल में ले जाकर उनका स्वागत सत्कार कर रहे थे। इसके बाद SSP ने यह कार्रवाई की है। निलंबित किए गए आरक्षकों में राकेश सिंह, दिर्विजय पांडेय, लक्ष्मीनारायण और किशोर नायक का नाम शामिल है जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चिटफंड के आरोपी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को पेशी के लिए कचहरी चौक स्थित कोर्ट में पेश करना था, मगर उससे पहले ही कचहरी चौक स्थित होटल में ले जाकर इनकी खातिरदारी की गई, जिसकी शिकायत RI ने की थी, जिसके बाद SSP प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई की है।