रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। राज्य बनने के बाद से यह ऐसा पहला मौका है, जब छत्तीसगढ़ से एक साथ 8 युवाओं ने UPSC की परीक्षा पास कर ली है। बताया जा रहा है कि इनमें से 3 युवाओं को निश्चित रूप से आईएएस मिलेगा। बता दें कि इससे पूर्व दो लोगों को आईएएस मिला है, लेकिन तीन पहली बार होगा।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से जिन 8 युवाओं का यूपीएससी में सेलेक्शन हुआ है, उनमें से कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने 46वा रैंक प्राप्त किया है। दूसरी ओर आईएएस रेणु पिल्ले और आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय को 51वा रैंक मिला है। वहीँ, धमतरी कलेक्टर के पूर्व रीडर के बेटे प्रखर चंद्राकर को तीसरे नंबर पर 102वा रैंक मिला है।
बता दें कि इन तीनों को आईएएस मिलेगा। प्रखर ओबीसी कोटे से हैं। ओबीसी में यदि 300 रैंक मिलता है, तो भी आईएएस मिल जाता है। मालूम हो कि जनरल केटेगरी में आईएएस के लिए 100 के भीतर रैंकिंग होनी अनिवार्य है।