रायपुर। छत्तीसगढ़ मे कोरोना की तीसरी लहर की वजह से जनवरी के पहले हफ्ते में स्कूलों को बंद कर दिए गए थे। अब ये बंद किए गए स्कूल आज यानि सोमवार, 14 फरवरी से फिर खुलने जा रहे हैं। लगभग 38 दिनों बाद छठवीं से बारहवीं के लिए स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा के लिए दिन कम बचे हैं, मगर फिर भी इन कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है ताकि विशेष कक्षाएं लगाकर इनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जा सके। उनकी कक्षाएं भी हफ्ते-दस दिन तक लगाई जाएंगी उसके बाद उनकी तैयारी के लिए छुट्टी कर दी जाएगी।
बहरहाल, प्राइमरी स्कूल अभी बंद ही रहेंगे, उन्हें खोलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। प्रशासन के निर्देश के बाद राजधानी में कई निजी स्कूल सोमवार से खोले जा सकते हैं और कहीं-कहीं ऑफलाइन एग्जाम लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना के कारण रायपुर में 5 जनवरी से स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए थे।
राजधानी रायपुर में स्कूल कलेक्टर के आदेश से लगभग सवा महीने बाद खुलने वाले हैं। छात्रों को स्कूल खुलने की जानकारी दे दी गई है, इस वजह से यह उम्मीद की जा रही है कि पहले ही दिन से उपस्थिति अच्छी रहेगी। पिछली बार जब कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूल खोले गए थे, उस दौरान भी पहले दिन करीब 50 प्रतिशत छात्र स्कूल पहुंचे थे। अब इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि उपस्थिति ज्यादा होगी।
इधर, सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों ने यह पुष्टि की है कि सोमवार से दसवीं-बारहवीं के छात्रों को विशेष कक्षाओं के लिए बुलाया गया है। उनको बोर्ड एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ाएं जाएंगे। इससे न सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को नंबर भी ज्यादा मिल सकेंगे। इन कक्षाओं के छात्रों को 22-23 फरवरी तक कक्षाओं में बुलाया जा सकता है।
इस मामले में एएन बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर ने कहा कि छठवीं से 12वीं के लिए सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे। इसके लिए छात्रों को सूचना दी गई है। पहले दिन से भी अच्छी उपस्थिति की उम्मीद है।
Back to top button