छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने फिर कायराना करतूत को दिया अंजाम, पुलिस मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सली आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं। उनके द्वारा कभी निर्माण कार्य में लगे वाहन को आग लगा दिया जाता है तो कभी किसी ग्रामीण को अगवा कर लिया जाता है। अब एक बार फिर बड़ी नक्सल घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने शव को कोयलीबेड़ा से मरकानार मार्ग में बीच सड़क में फेंक दिया था।
READ MORE: BJP के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, सांसद साव ने कहा- राजनीतिक दबाव के कारण कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दबाया
बताया जा रहा है कि शव पर एक नक्सल पर्चा भी देखा गया है, जिसमें उक्त युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति का मुखबिरी करने की बात कही गई है, घटना को रावघाट एरिया कमेटी के द्वारा अंजाम दिया गया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button