छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, तीसरी बार संक्रमित हुए कांग्रेस विधायक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल यह है कि यहां कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंच गया है। एक ही संस्थान, विभाग व मोहल्लों से काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। आम लोगों के साथ अधिकारी, डॉक्टर व जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा नेता व भिलाई विधायक 32 वर्षीय देवेन्द्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि देवेन्द्र यादव तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
पहली बार अगस्त 2020, दूसरी बार मार्च 2021 में पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे। बीते मंगलवार को वे तीसरी बार कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं।
READ MORE: कोरोना का कहर जारी, प्राथमिक और मिडिल स्कूल आगामी आदेश तक रहेंगे बंद, कलेक्टर ने लिया फैसला
भिलाई विधायक के अतिरिक्त भिलाई के नवनिर्वाचित मेयर नीरज पाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते मंगलवार को राजधानी रायपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चार नए मरीजों की पहचान हुई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button