गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

शराब और पैसे में तैर रहा बिरगांव चुनाव, सुनें MLA अजय चंद्राकर का विवादित बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चार नगर निगम बिरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा, रिसाली सहित 15 निकायों के 370 वार्डों व 15 वार्डों में उप चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। मतदान का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक था। मतदान के दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य था। इन चुनाव में 8 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 1393 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव के बाद विजेता पार्षद ही अपने बीच से महापौर या अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। चुनाव की खास बात यह है कि मतदान केन्द्रों में मोबाइल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट, अथवा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

बिरगांव में चंद्राकर बड़ा बयान
भारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच आखिरकार राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव का नगर निगम चुनाव संपन्न हुआ। आज दिन भर पूरे क्षेत्र में राजनीति का पारा चढ़ा रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों ने जमकर बल प्रदर्शन करने की कोशिश की। चुनाव के दौरान कई इलाकों से हंगामे और तनाव की तस्वीरें सामने आई। भाजपा शासनकाल में सूबे के मंत्री रहे अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार पर प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया साथ ही मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग और मतदाता सूची से छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए। कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभालते हुए विधायक सतनारायण शर्मा और उनके बेटे पंकज शर्मा ने भाजपा पर ही फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।

 

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया, निर्वाचन कार्य के लिए लगभग 12000 अधिकारियों-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री रवाना कर दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान के लिए 18 प्रकार के दस्तावेज पहचान पत्र के लिए मान्य किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मतदान के लिए अलग से समय दिया गया है।

इन निकायों में चुनाव
नगर निगम- भिलाई, भिलाई-चरोदा, रिसाली और बिरगांव।
नगर पालिका परिषद- बैकुंठपुर, शिवपुरचरचा, सांरगढ़, जामुल व खैरागढ़।
नगर पंचायत-प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम व मारो।

 

Related Articles

Back to top button