छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण से जूझ रही महिला ने पेश की मिसाल, पीपीई किट पहनकर किया मतदान

कांकेर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में कई जगह ऐसे हैं जहां के वोटिंग की प्रतिशत अधिक है। वहीं, कई जगह ऐसे भी हैं जहां लोग काम का बहाना बनाकर टालमटोल किया करते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कोरोना पॉजिटिव महिला ने जागरूकता की मिसाल पेश की है।
वैसे तो मतदान के दिन कुछ स्वस्थ लोग भी आवश्यक काम का बहाना कर वोट डालने नहीं जाते। लेकिन कोरोना संक्रमित एक महिला ने मतदान कर लोकतंत्र के लिए एक मिसाल कायम की है। जानकारी के मुताबिक, नरहरपुर नगर पंचायत के लिए चल रहे मतदान में वार्ड क्रमांक 10 में दो दिन पूर्व कोविड पॉजिटिव मिली महिला ने पीपीई किट पहनकर वोट दिया है।
READ MORE: देश की सबसे चर्चित योजना बनी भूपेश बघेल की गोबर खरीदी, कैसा रहा गाय से आय तक का सफर
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासन द्वारा महिला से मतदान करवाया गया। कोरोना पॉजिटिव महिला को एम्बुलेंस की मदद से मतदान स्थल तक ले जाया गया था। प्रशासन के अमले ने मतदान के बाद ताली बजाकर महिला का उत्साहवर्धन किया। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव महिला रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी हैं।

Related Articles

Back to top button