कोंडागांव। जिले के केशकाल थानाक्षेत्र में ग्राम सिदावण्ड से एक बीएसएफ जवान ने 12 लाख की ठगी होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीएसएफ जवान विजय कुमार नाग ग्राम सिदावण्ड का रहने वाला है। उसने 18 मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोहकामेटा निवासी आरोपी देवानंद यदु पिता दीनदयाल यदु उम्र 29 वर्ष ने किसी दूसरे की जमीन को अपना बताया और साल 2019 से लेकर अबतक उसने उससे बिक्री करने के लिए लगभग 12 लाख रुपये अपने और अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवा लिया।
आरोपी द्वारा रुपए ले लेने के बाद उसने न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न ही उसके रुपए वापस किए। इसके अलावा जो जमीन उस व्यक्ति ने जवान को दिखाई वह जमीन तो वास्तव में उसकी थी ही नहीं। इसके बाद जवान ने थाना केशकाल में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा, टीम को निर्देशित किया गया। काफी खोजबीन और लगातार जाँच पड़ताल के बाद फरार आरोपी देवानंद यदु को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।