छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कई ट्रेनों को बंद करने को लेकर NSUI ने जताया विरोध, सांसद विजय बघेल के घर पहुंचकर बजाए ढोल

NSUI Protests:
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिसका विरोध पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता कर चुके है। इसके बाद अब एनएसयूआई(NSUI Protests) भी ढोल बजाकर इसका विरोध करती हुई नजर आई। एनएसयूआई, दुर्ग के सांसद विजय बघेल के निवास स्थान पर पहुंची और उन्हें जगाने के लिए ढोल बजाया।
जिले में एनएसयूआई( NSUI Protests) के कार्यकर्ता गुरुवार को दुर्ग के सांसद विजय बघेल के घर पहुंचे और उन्हें जगाने का सांस्कृतिक प्रयास करते हुए ढोल बजाया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया के साथ बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता पहुंचे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में खनन परियोजना के तहत काटे जा रहे हसदेव अरण्य के हजारों पेड़, स्थानीय महिलाओं ने वृक्षों को गले लगाकर किया विरोध
आकाश कनोजिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बंद की गई ट्रेनों से आम लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने छत्तिसगढ़ के साथ भेदभाव किया गया है और इतने ट्रेनों को रद्द करना इसका साफ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि दुर्ग सांसद केंद्र में इसका विरोध कर सकते थे पर उन्होंने कोई बात नहीं रखी।
इस विरोध के बाद बड़ी संख्या में आए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भिलाई टीआई को सभी ट्रेनों को पुनः शुरू करने का ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई का ये भी कहना था की केंद्र में छत्तीसगढ़ के 9 सांसद उसके बाद भी ट्रेनों के रद्द किए जाने पर उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। इस मामले में सभी सांसदों का कुछ नही करना उनके नींद में होने का संकेत देता है जिन्हे नींद से जगाना आवश्यक है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के शशांक ने आईपीएल में गाड़े झंडे, रोशन किया प्रदेश का नाम, पहले ही मैच में लगातार मारे तीन छक्के

Related Articles

Back to top button