छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिसवालों द्वारा एक युवक और उसकी माँ को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना कवर्धा जिले के लोहारा की है जहां थाने में पुलिस वालों ने एक युवक और उसकी मां के साथ गाली गलौज व मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक पत्रकारिता का छात्र लोहारा निवासी है और उनकी मां आँगनबाड़ी में कार्यकर्ता हैं। लगभग एक डेढ़ माह पूर्व उसकी माँ ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की थी, जिसकी पावती उन्होंने पुलिस वालों से मांगी। पुलिस वालों ने उसे पावती लेने के लिए थाने बुलाया। जब महिला थाने में गई तो आरक्षक राज ठाकुर एवं कीर्ति वर्मा ने उन्हें डंडे से सिर में छाती में मारा और बाल खींचकर मारपीट की। मारपीट के दौरान मेश्राम साहू एस.आई भी मौजूद थे और उन्होंने भी पीड़ित की माँ को गदी -गंदी गालियां दी। मारपीट की वजह से पीड़ित की माँ को गंभीर चोटें आई हैं। फिर उसकी माँ ने अपने बेटे को फोन लगाकर मारपीट की जानकारी दी ।
पीड़ित युवक के साथ भी की मारपीट
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक सीधे थाने पहुंचा। उसने पुलिस वालों से पूछा कि उन्होंने उसकी मां को क्यों मारा? इस पर आरक्षक डी. सी.साहू, रामलाल तथा दो अन्य आरक्षकों ने थाने में ही उससे गाली गलौच की और युवक के सिर को दीवार में ठोंक कर हाथ और मुक्के से पिटाई की। इससे युवक के सिर, आँख और गाल में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस वालों ने युवक के कमीज का बटन भी तोड़ दिया। डीसी साहू ने पीड़ित युवक का फोन भी पटक दिया और उन्हें अंदर कर देने की धमकी दी।
थाना प्रभारी ने भी नहीं की कोई कार्रवाई, कहा- पैसे दूंगा बात आगे मत बढ़ाओ
पीड़ित युवक ने उक्त घटना की जानकारी प्रभारी अनिल शर्मा को दी लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने युवक से यह कह दिया कि यहाँ का माहौल खराब मत करो, मैं कुछ नहीं कर सकता,एसपी ऑफिस में शिकायत कर देना। मैं तुम्हें पैसे दिलवा देता हूँ, तुम आगे कार्रवाई मत करना। इसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर इसकी शिकायत की है। पीड़ित युवक पत्रकारिता का छात्र है।
Back to top button