Chhattisgarh State BJP Spokesperson Anurag Singhdeo:
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव(Chhattisgarh State BJP Spokesperson Anurag Singhdeo) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा डीआरएम के घेराव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा के विकास और विस्तार से विकासविरोधी कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किये जाने वाले विकास के हर काम का कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के मुताबिक सुनियोजित विरोध करती है।
आगे उन्होंने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की रेल सुविधाओं के विस्तार और विकास के लिए ढेर सारी सौगातें दी हैं। जिनके क्रियान्वयन के लिए राज्य में रेलवे काम करा रहा है तो कांग्रेस विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक रेल सुविधा के विकास और विस्तार के काम का विरोध कर रहे हैं।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करती है। भूपेश बघेल ने सत्ता में आते ही आयुष्मान योजना को राज्य में पलीता लगाकर गरीबों को बेहतर उपचार से महरूम किया। कांग्रेस ने सात लाख गरीब परिवार का आशियाना नहीं बनने दिया।
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना काल में टीकाकरण में भ्रम फैलाकर छत्तीसगढ़ की जनता की जान से खिलवाड़ किया। कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक कारणों से केंद्र की विकास योजनाओं का विरोध कर रही है। रेलवे जन सुविधा और राज्य के विकास के लिए ही काम कर रहा है। जिससे कांग्रेस का खून सूख रहा है। कांग्रेस राज्य में बेहतर रेल सुविधाओं के काम का विरोध कर छत्तीसगढ़ के विकास का विरोध कर रही है।
Back to top button