छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात

छत्तीसगढ़; प्रेमी को पाने युवती ने चुराया बच्चा, बॉयफ्रेंड से कही अपने 8 महीने पहले प्रेग्नेंट होने की झूठी बात, फिर साबित करने चुरा लिया किसी और का बच्चा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने बच्चा चोरी होने के मामले में रविवार को एक बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी करने वाली युवती ने प्रेमी से ब्रेकअप ना होने के डर से बच्चा चुराने की बात बताई की है।

Read More युवा नेता से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर, भूपेश बघेल के जन्मदिन पर पढ़ें ख़ास खबर

आरोपी युवती ने अपने प्रेमी को 8 महीने पहले खुद के प्रेग्नेंट होने की झूठी कहानी सुनाई थी। युवती ने बच्चा चोरी करने के बाद अपने प्रेमी को उसे अपना बच्चा बताने वाली थी। उसके इस घिनौने काम में उसकी सहेली और पूर्व प्रेमी भी शामिल थे। लेकिन पुलिस ने अब तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है और अब आगे की जानकारी जुटाने में लगी है।

ब्रेकअप से परेशान युवती ने रची कहानी

पुलिस ने यह जानकारी दी कि आरोपी महिला रीता यादव के पूर्व प्रेमी ने उससे शादी करने से मना कर दिया था। इसलिए इसके बाद रीता ने शादी कर ली थी। किंतु यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली। इसके बाद युवती का सोशल डेटिंग साइट पर दिल्ली में रहने वाले सहज नर्सिंगकर्मी से अफेयर हुआ। लेकिन यह रिश्ता भी करीब करीब टूटने के कगार पर आ खड़ा हुआ था।

Read More खुशखबरी! अब 12 और 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वाले भी उठा सकते हैं पीएम आवास योजना का लाभ

ब्रेकअप के डर से युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को खुद के प्रेगनेंट होने की झूठी बात बताई। उसने अपने टूटते रिश्ते को बचाने के लिए 8 महीने बाद अपने प्रेमी को बताया कि उसे लड़का हुआ है। असल में, रीता का कोई बच्चा तो हुआ नही था। इसलिए उसने अपने पूर्व प्रेमी पुष्पेंद्र के साथ मिलकर एक नवजात बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई।

सहेली और प्रेमी के साथ मिलकर करने लगी बच्चे की तलाश

किसी नवजात बच्चे का अपहरण करने के लिए रीता, उसके पूर्व प्रेमी पुष्पेंद्र और उसकी महिला मित्र हेमा कौशिक ने टिकरापारा में किराए का मकान ले लिया और फिर उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान रीता और पुष्पेंद्र को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हमराज और उसके माता-पिता दिखाई दिए। जिस तरह के नवजात बच्चे की रीता को तलाश थी हमराज बिल्कुल उसी उम्र का था।

Read More अनोखा विवाह: 4 बच्चों की मां से 21 साल के लड़के ने रचाई शादी, सरपंच के सामने ही भर दिया सिंदूर

दोनों ने बच्चे के माता पिता को यह कहा कि वह एक ऐसी संस्था से जुड़े हुए हैं, जिसका हिस्सा बनने के बाद उन्हें सहायता मिल सकती है। इसमें जुड़ने के बाद अगर वह बच्चे का अस्पताल में इलाज करवाते है तो उन्हें 7-10 हजार रुपए मिलेंगे। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले माता-पिता ने उनकी इस झूठी मनगढ़त बात पर विश्वास कर लिया। दोनों ने बच्चे के माता-पिता को अपनी बातों में फंसाकर बच्चे और उसकी मां को अस्पताल लेकर आ गए। यहां से रीता बच्चे को लेकर फरार हो गई।

 

फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। यहां उनसे आगे पूछताछ की जा रही है। 

पुष्पेंद्र ने बताया, बच्चे को बेचने का था प्लान

शनिवार को रीता की बताई हुई कहानी से ठीक उलट बात सामने आई। जब पुष्पेंद्र पुलिस के हाथ लगा, उसने पुलिस को यह बताया था की रीता बच्चे को लेकर दिल्ली में उसे बेचने जा रही है। अब ऐसे में पुलिस सोंच में पड़ गई है। अब दोनों कहानियों में इतना अंतर कैसे आ गया पुलिस इसी सवाल की तलाश में जुटी है, हो सकता है आगे कुछ और बातें सामने आए।

Read More Guptchar Breaking: नारायणपुर में बड़ा नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शही

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button