गुप्तचर विशेष

खुशखबरी! अब 12 और 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वाले भी उठा सकते हैं पीएम आवास योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत शहरी क्षेत्रों में 16488 घरों के निर्माण को मंजूरी मिली है।केंद्र सरकार ने देश के सभी लोगों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। भारत सरकार ने 2022 तक सभी बेघर लोगों को घर मुहैया कराने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है।
इतना ही नहीं, उन्हें सब्सिडी मिलती है जो लोग लोन पर घर या फ्लैट खरीदते हैं।इधर, दूसरी ओर पिछले दिनों आयोजित केंद्र सरकार की केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की एक बैठक में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा और अहम फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत शहरी क्षेत्रों में 16488 घरों के निर्माण को मंजूरी दी है। जिससे अब तक 1.13 करोड़ से अधिक स्वीकृत घर है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित बैठक में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी शामिल हुए थे।
READ MORE:अटल पेंशन योजना: अब हर महीने पति-पत्नी को मिलेंगे दस हजार रुपये पेंशन, जानिए कैसे करना होगा निवेश जानिए
इन लोगों को मिलता है योजना का लाभ
बता दें कि पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ गरीब वर्ग के लोगों के लिए ही था, लेकिन अब होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसका लाभ दिया जा रहा है। पहले तो पीएमएवाई में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए तक थी जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब इसे बढाकर 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है। ईडब्ल्यूएस, निम्न आर्थिक वर्ग के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3 लाख रुपए तय है। एलआईजी, कम आय वर्ग के लिए सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए। अब जिनकी 12 और 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी है वे लोग भी अब इसका लाभ उठा सकते हैं।
READ MORE:अंधविश्वास ने ली एक और जान, 23 वर्षीय लड़की ने रेता अपना गला, फिर मूर्ति पर चढ़ाया खून, फंदे पर लटकती मिली लाश
पीएमएवाई में कैसे करें आवेदन?
पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थी के इच्छुक आवेदन करने वालों के लिए केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल आधारित आवास ऐप बनाया गया है। इसे मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की मदद से इसमें लॉग इन आईडी बनानी होगी। इसके पश्चात यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा। पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के बाद आपको आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी। इसके बाद, पीएमएवाई जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके पश्चात लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट बनाकर पीएमएवाई जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है।
READ MORE:मर गई इंसानियत: बच्चा नहीं होने पर महिला के देवर ने की जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश, इनकार करने पर प्राइवेट पार्ट में डाला चाकू
2015 में हुई थी प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत
जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को 3 चरणों में बांटा गया है। पहला चरण जून 2015 में शुरू हुआ और मार्च 2017 में खत्म हो गया। वहीं दूसरा चरण अप्रैल 2017 से शुरू हुआ और मार्च 2019 में खत्म हो गया। तीसरा और आखिरी चरण अप्रैल 2019 में शुरू किया गया और 31 मार्च 2022 तक खत्म होगा।
जानिए कैसे पीएम आवास योजना में चेक करें अपना नाम
अगर आपने पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया है और आप भी Pradhanmantri Awas Yojna Urban List में अपना स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर यह जान सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल  Https://Pmaymis.Gov.In/ पर जाकर विजिट करना होगा। अब यहां जाने के बाद Track Your Assessment Status पर क्लिक करिए फिर इसके बाद http://(Https://Pmaymis.Gov.In/Track_application_status.Aspx  पेज खुलेगा। आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। या फिर आप अपना नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर के जरिए भी स्टेटस जान सकते हैं। डिटेल्स भरने के पश्चात आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आपको दिख जाएगा जहां आप अपने नाम पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button