छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

राजनंदगांव। सोमवार को राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर बढ़ईटोला व साल्हेभर्री के बीच तेज रफ्तार राजनांदगांव की ओर जा रही अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाईक सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गये और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
READ MORE: भारत में मिले कोविड वैरिएंट्स का हुआ नामकरण, WHO ने दिए ये नाम…
जानकारी अनुसार ग्राम बुंदेलीकला(घुमका) के रहने वाले 23 वर्षीय मिथलेश उर्फ मिलन अपने मित्र आशीष वर्मा के साथ खैरागढ़ की ओर आ रहा था तभी दोपहर तकरीबन 1 बजे अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार दोनों युवकों को तेज रफ्तार से ठोकर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देकर आरोपी ट्रक चालक राजनांदगांव की ओर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के लिये जिम्मेदार ट्रक धान से भरा हुआ था।
Theguptchar
Theguptchar
READ MORE: कोरोना के बाद चीन में एक और वायरस लोगों में फैलना शुरू, H10N3 बर्ड फ्लू का पहला मरीज मिला
ट्रक की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गये वहीं ट्रक की टक्कर से मिथलेश व आशीष सडक़ किनारे घिसटते हुये दूर जा गिरे। इस दौरान आशीष की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं मिथलेश तकरीबन 15 मिनट तक जीवन व मौत के बीच संघर्ष करता रहा। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना की आपात सूचना दी थी लेकिन जब तक दोनों एमरजेंसी वाहन पहुंच पाते मिथलेश ने भी दम तोड़ दिया।
READ MORE: काम की खबर: देश में आज से इन 8 नियमों में होने जा रहा है बदलाव, जान लें वरना होगा भारी नुकसान
मृत युवकों को 108 की सहायता से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया है जहां दोनों युवकों के शव को चिकित्सा विभाग की सुरक्षा में रखा गया है। मंगलवार की सुबह युवकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा। जानकारी अनुसार दोनों युवक अविवाहित थे और पारिवारिक कार्य से खैरागढ़ जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button