छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़: किसानों की समस्याओं को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर बरसे विक्रांत सिंह

राजनंदगांव। जिले में लाॅकडाउन के दौरान किसानों को खाद नहीं मिलने से हो रही परेशानी व धान का संग्रहण नहीं होने के कारण धान की बर्बादी को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा बीते दिनो बारिश के बाद किसान खेती शुरू नहीं कर पाने से और भी परेशान होने लगी है. दअरसल जून के महीने में हुई अच्छी बारिश के बाद किसान खेत में हल जोतने निकल पड़े है.
READ MORE: जॉब अलर्ट: छत्तीसगढ़ में शिक्षक, लाइब्रेरियन समेत विभिन्न पदों पर निकलीं भर्तियाँ, यहाँ करें आवेदन
लेकिन इस बीच सोसायटियों से किसानों को खाद नही मिलने से किसानों को खेती की शुरूआत करने में परेशानी हो रही है. वहीं बाजार में व्यापारियों द्वारा दोगुने दाम पर खाद बिकने से किसान हलकान हो रहे है. अधिकारी लाॅकडाउन के वजह से खाद नही मिलने की बात कर रहे है. दरअसल जिले के किसान जून के महीने में खेती किसानी शुरू करते है. लेकिन समय के पहले मई में बारिश के बाद किसानों ने खेत में हल चलाना शुरू कर दिया है.
READ MORE: गुप्तचर ब्रेकिंग: नक्सली संगठन में हावी हुआ कोरोना, कमांडर की मौत के बाद अब पत्नी ने भी तोड़ा दम
दुसरी ओर उनकी चिन्ता खाद नही मिलने से बढ़ चुकी है. चुकिं सोसायटी से खाद लेने वाले किसानों को ऋण राशि लेने की खातिर स्वीकृति करानी पड़ती है. लेकिन कोरोना को लेकर लगाए लाॅकडाउन की वजह से काम अधर में रूका हुआ है. इसकी वजह से खाद मिलने में देरी हो रही है
READ MORE: Chhattisgarh : फंदे पर लटका मिला कांग्रेस नेता शव, पहले भी कर चुके हैं खुदकुशी की कोशिश….
2 से 3 गुना दाम में बेची जा रही खाद
किसानों ने बताया कि एक ओर कोरोना महामारी की वजह से हमें काफी परेशनीयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दुसरी ओर क्षेत्र में बारिश के बाद खेती किसानी की समय में सोसायटी में खाद नही मिल पा रहा है. उन्होने बताया कि अगर वह व्यापारियों से खाद खरीद रहे है तो 2 से 3 गुना दाम पर व्यापारियों द्वारा खाद बेची जा रही है. इसलिए किसानों को खेती काम शुरू करने में काफी परेशानी हो रही है.
READ MORE: चेतावनी: WHO ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को बताया सबसे ज्यादा संक्रामक
संग्रहण नहीं होने से धान की हुई बरबादी
विक्रांत सिंह ने कहा की राजनांदगांव जिले के अभी तक धान सोसायटी से धान को धान संग्रहण केन्द्रो तक नही पहुंच पायी है जिसके चलते बारिश में भीगने से कई खरीदी केन्द्रों में धान में अंकुरण आ गए हैं तो कई केन्द्रों में धान सड़ रहा है. धान की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए भाजपा द्वारा पूरे जिले में कमेटी का गठन किया गया है. हम धान खरीदी केन्द्रों का दौरा करके देखेंगे कि कितना धान का उठाव हुआ है और कितना धान अंकुरित हुआ है. जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि प्रदेश में अभी भी धान खुले आसमान के नीचे में है तथा बारिश में भीग रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button