छत्तीसगढ़ : महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, दो की मौत… डॉक्टर हैरान
महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, हालांकि इसमें से दो बच्चों की जन्म लेते ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें:
https://theguptchar.com/detective-breaking-lockdown-extended-in-raipur-till-26th-april-collector-issued-order-know-here-what-will-be-open-what-will-be-closed/
वहीँ दो बच्चे अभी स्वस्थ्य हैंं, जिन्हें महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बागबाहरा बीएमओ आर कुरवंशी ने बताया कि ग्राम चाराभाठा की महिला चंद्रिका पति हरि बीती को यहा एडमिट हुई, जिन्होंने चार बच्चों को जन्म दी, जिसमें से दो बच्चे जन्म लेने के साथ ही मृत हो गई।
इसे भी पढ़ें:
https://theguptchar.com/crime-youth-gang-raped-and-beaten-by-slippers-then-viral-video/
आपको बता दें, बच्चे का वजन 500 से 1 किलो ग्राम तक का था। चार बच्चों में तीन लड़की और एक लड़का शामिल है। महिला की यह तीसरी प्रेग्नेंसी थी। बीएमओ ने बताया कि बागबाहरा में इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दी।
इसे भी पढ़ें:
https://theguptchar.com/ipl2021-exciting-match-will-be-played-between-hyderabad-and-mumbai-today-will-sunrisers-hyderabad-taste-taste-today/
हालांकि डाक्टरों का कहना है कि बच्चे वजन बहुत कम होने के कारण दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका। जन्म लेने के साथ ही मृत हो गए। हालाकिं दो बच्चाें को डाक्टरों ने सुरक्षित बचा लिया है। जच्चा, बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है| 2 बच्चे व महिला स्वस्थ हैं और डॉक्टर की टीम निगरानी कर रही है।