न्याय ना मिलने पर मॉ-बाप पहुँचे सीएम बंगला,अग्निदाह की दी चेतावनी।
तिल्दा नेवरा सुरेश कुमार डहरिया ग्राम टंडवा तहसील तिल्दा ने बताया कि मेरे पुत्र मृतक आशीष कुमार डहरिया उम्र 20 वर्ष का प्रेम प्रसंग मांढर निवासी लड़की के साथ चल रहा था जिसकी जानकारी दोनो के परिजनो को थी दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे पुत्र आशीष कुमार डहरिया को धोखे से बुलाकर जिस तरह से पीट पीट के मार कर हत्या करके आत्महत्या का रूप देने कि कोशिश की गई है
लड़की के परिजन तथा जितने लोग इस षड्यंत्र में शामिल है सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा घटना की न्यायिक जाँच करवा कर आशीष के शव का दुबारा पोस्टमार्डम विशेषज्ञों द्वारा करवाये जाने एवं न्याय दिलाने की मांग के समाचार का प्रकाशन पूर्व में स्थानीय अखबारों में छप चूका है.
इस पर कोई कार्यवाही नहीं होता देख मृतक के पिता सुरेश कुमार डहरिया ने माननीय भूपेश बघेल जी -छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीछक एवं तिल्दा नेवरा के थाना प्रभारी तथा स्थानीय पत्रकारों को पत्र पोस्ट कर 21.10.2020 को अनसन तथा 23.10.2020 को आत्मदाह मृतक के माता एवं पिता के द्वारा करने की जानकारी दी थी .
निर्धारित तिथी को दोनों मुख्यमंत्री निवास पहुंच गये थे जहां पर तैनात अधिकारियों की टीम ने दोनों को सिविल लाइन थाना के हवाले कर दिया गया वहा भी इन्होने अपनी मांग पुनः दोहराई जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी को एस डी एम के नाम का आवेदन दिया गया जिसमे मांग पूरा नहीं होने पर 30 -10 -2020 को अनसन तथा 01 -11 -2020 को आत्मदाह मृतक के माता एवं पिता के द्वारा करने की अनुमति मांगी गई है।