भारतसियासत

मुख्यमंत्री ने कहा, बेहतर होता ‘मन की बात’ नहीं ‘काम की बात’ करते और सुनते प्रधानमंत्री

झारखंड। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार और केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। जहां कई राज्य सरकारों का कहना है कि केंद्र उन्हें व्यापक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रही है। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि वह राज्य सरकारों कि बिना भेदभाव के मदद कर रही है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2021: जाने कब और कहां हो सकते हैं IPL के बचे हुए मैच, BCCI जल्द लेगी फैसला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की। सोरेन ने कहा, ‘बेहतर होता कि प्रधानमंत्री काम की बात करते और काम की बात सुनते।

इसे भी पढ़ें: गुप्तचर ब्रेकिंग: रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट को लगी चोट.. इंजेक्शन सुरक्षित

बैठक के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते।’


इसे भी पढ़ें: क्या पश्चिम बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन? जानिए राष्ट्रपति शासन लगाने से पहले की संवैधानिक प्रक्रिया

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई, जब प्रधानमंत्री मोदी ने सोरेन के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से कोरोना की स्थिति को लेकर बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, जानिए अपने शहर के रेट

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button