भारत
एक हजार DTC बस खरीद मामले में केजरीवाल सरकार को क्लीन चिट, जानिए क्या है पूरा मामला…
दिल्ली में एक हजार डीटीसी(DTC) बस खरीद मामले में केजरीवाल सरकार को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में उपराज्यपाल (एलजी) की ओर से गठित की गई जांच समिति ने केजरीवाल सरकार को क्लीन चिट दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच समिति ने उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जांच समिति ने पाया है कि टेंडर प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं है।
READ MORE: BREAKING: भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में फिर से हुआ बदलाव, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले
क्या है पूरा मामला?
भाजपा विधायक विजेद्र गुप्ता ने दावा किया था कि ट्रांसपोर्ट विभाग की इंटरनल रिपोर्ट में ही खरीद प्रक्रिया में दिक्कत दिखाई पड़ती है। भाजपा नेता ने कथित बस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की थी। जनवरी 2021 में दिल्ली सरकार ने एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद का ऑर्डर दिया था।
READ MORE: सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ High Court में कई पदों पर निकली भर्ती, 8वीं-10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इसकी कुल कीम 980 करोड़ रुपए थे। खरीद के साथ-साथ बस के रख-रखाव का टेंडर भी निकाला गया था। इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 16 जून को तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा था।