खेलबिग ब्रेकिंग

BREAKING: भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में फिर से हुआ बदलाव, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा लगातार चर्चा में बना हुआ है। पहले टीम इंडिया की एक साथ दो टीमों के दो देशों के दौरे पर जाने की वजह से इसकी बातें की जा रही थी। अब श्रीलंका की टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से सुर्खियों में है। सामने आई जानकारी के मुताबिक अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। इससे पहले शुक्रवार को सीरीज के 17 जुलाई से शुरू होने का दावा किया गया था। लेकिन अब दूसरी बार सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
READ MORE: सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ High Court में कई पदों पर निकली भर्ती, 8वीं-10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टी कर दी है। भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 18 जुलाई, दूसरा मैच 20 जुलाई और आखिरी व तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।

READ MORE: छत्तीसगढ़: चंदखुरी में बनाई जा रही भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची मूर्ति, राम वनगमन पथ योजना के तहत हो रहा कार्य
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। टी20 सीरीज का आगाज 24 जुलाई से हो सकता है। दूसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई और सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जा सकता है। उम्मीद है कि टी20 सीरीज की तारीख़ भी आगे बढ़ाई जा सकती है। बता दें इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं गए हैं, क्योंकि दोनों ही इस समय इंग्लैंड में हैं और मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।
READ MORE: गुप्तचर विशेष: क्यों निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जानिए- इतिहास और मान्यताएं
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीम टीम:
शिकर धवन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार ( उप कप्तान) पृथ्वी शॉ, देवत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्पप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। नेट गेंदबाजों में इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह है।
READ MORE: ADR रिपोर्ट का दावाः मोदी सरकार के 42 फीसदी मंत्री हैं दागी और 90% हैं करोड़पति, 4 पर हत्या के प्रयास का केस

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button